आपका स्टेशन है, इसे गंदा तो मत कीजिये

फोटो- मनोज जी – स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियानसंवाददाताभागलपुर : सफेद शर्ट-पैंट में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, एसीएम वीटी राव और अन्य अधिकारी शनिवार को स्टेशन परिसर की गंदगी साफ करते दिखे. केंद्र में मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय रेल की ओर से स्वच्छता अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 12:05 AM

फोटो- मनोज जी – स्टेशन परिसर में चला स्वच्छता अभियानसंवाददाताभागलपुर : सफेद शर्ट-पैंट में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, एसीएम वीटी राव और अन्य अधिकारी शनिवार को स्टेशन परिसर की गंदगी साफ करते दिखे. केंद्र में मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय रेल की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. सफाईकर्मी से लेकर रेलकर्मी तक भागलपुर स्टेशन परिसर की सफाई में लगे रहे. अधिकारियों ने सफाईकर्मियों के साथ यात्री विश्राम गृह, जीआरपी थाना परिसर व अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया. शर्म नहीं आती, अभी साफ था, आपने गंदा कर दियासफाई अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते यात्री को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगायी. जीआरपी के एक जवान ने एक नाबालिग वेंडर का कॉलर पकड़ कर उसे तमाचा लगा दिया. अधिकारियों ने लोगों को हिदायत दी कि गंदगी फैलाते दिखे तो 500 रुपया जुर्माना लगेगा.

Next Article

Exit mobile version