बच्चों को घर ले गये परिजन

फोटो-नहीं की गयी हैप्रभात फॉलोअप -हॉस्टल में हो गयी थी बच्चे की मौतसंवाददाताभागलपुर : बरहपुरा के कृष्णापुरी कॉलोनी में शुक्रवार को न्यू मॉडर्न चाइल्ड स्कूल के एक बच्चे की हॉस्टल में ही मौत हो जाने के बाद अन्य बच्चे शनिवार को हॉस्टल से चले गये. कुव्यवस्था के कारण 10 वर्षीय छात्र की मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 12:05 AM

फोटो-नहीं की गयी हैप्रभात फॉलोअप -हॉस्टल में हो गयी थी बच्चे की मौतसंवाददाताभागलपुर : बरहपुरा के कृष्णापुरी कॉलोनी में शुक्रवार को न्यू मॉडर्न चाइल्ड स्कूल के एक बच्चे की हॉस्टल में ही मौत हो जाने के बाद अन्य बच्चे शनिवार को हॉस्टल से चले गये. कुव्यवस्था के कारण 10 वर्षीय छात्र की मौत के बाद से बच्चे दहशत में थे. घटना की जानकारी होने के बाद से ही अन्य बच्चों के भी परिजन पसोपेश में थे. रेल बोगी की तरह नजर आने वाले इस हॉस्टल में बच्चों के रहने के लिए बस एक बर्थ जितनी ही जगह दी गयी है. बावजूद इसके कम चार्ज होने व मजबूरी में अभिभावक बच्चों को हॉस्टल में भरती कर देते हैं. स्कूल के हॉस्टल में करीब 15 बच्चे रहते हैं. छात्रों को दूसरे मंजिले में रखा जाता है. आठ फीट चौड़े कमरे में लोहे का छोटा-छोटा कॉट (खटिया) बना है, जिसमें छात्रों को सुलाया जाता है. छात्रों को सोने के लिए इतनी ही जगह मिली है, जिसमें वह ठीक तरीके से करवट भी नहीं ले सके. भीषण गरमी में बच्चे झुलस जाने को मजबूर होते हैं. जिस कमरे में छात्रों को रखा जाता है, वहां पंखा तक नहीं है. आठ फीट चौड़े कमरे में दो फीट की गली है और छह फीट में बच्चों का बेड है. शनिवार को 15 में से 13 बच्चों को उनके अभिभावक घर लेकर चले गये. मालूम हो कि मृतक छात्र साहू परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर बहत्तरा गांव निवासी जोधन साहनी का बड़ा पुत्र था. मौत के संबंध में मां शकीला देवी के बयान पर इशाकचक थाने में यूडी केस दर्ज किया गया था. परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है और मामले की पुलिसिया जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version