स्टेशन के अंदर से टीटीइ की मोटरसाइकिल ले उड़े चोर
संवाददाता, भागलपुरशनिवार को स्टेशन के अंदर से अज्ञात चोर ने टीटीइ डीके सिंह की मोटरसाइकिल (बीआर10 एम 4834)चोरी कर ली. श्री सिंह ने बताया कि वे दोपहर दो बजे ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से पहुंचे और इसे स्टेशन भवन की सीढ़ी के नीचे रोजाना की तरह खड़ा कर दिया. जब शाम पांच बजे जा कर देखा […]
संवाददाता, भागलपुरशनिवार को स्टेशन के अंदर से अज्ञात चोर ने टीटीइ डीके सिंह की मोटरसाइकिल (बीआर10 एम 4834)चोरी कर ली. श्री सिंह ने बताया कि वे दोपहर दो बजे ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से पहुंचे और इसे स्टेशन भवन की सीढ़ी के नीचे रोजाना की तरह खड़ा कर दिया. जब शाम पांच बजे जा कर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं थी. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत राजकीय रेल पुलिस से की गयी है.