पुलिस से उलझे विधायक समर्थक
भागलपुर : माउंट कार्मेल स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक बरारी पुलिस से उलझ गया. बाइक पर तीन युवक सवार थे. पुलिस ने रोका तो युवकों ने कहा कि वे नाथनगर विधायक के आदमी हैं. उन्होंने पुलिस को औकात बताने की धमकी दे डाली. यह सुन पुलिस को गुस्सा आ […]
भागलपुर : माउंट कार्मेल स्कूल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक बरारी पुलिस से उलझ गया. बाइक पर तीन युवक सवार थे. पुलिस ने रोका तो युवकों ने कहा कि वे नाथनगर विधायक के आदमी हैं. उन्होंने पुलिस को औकात बताने की धमकी दे डाली. यह सुन पुलिस को गुस्सा आ गया. बाइक को जब्त कर थाना लाया गया और उसका चलान काटा गया. बाइक सवार युवक अपने आप को इंजीनियर बता रहे थे.