भाई की होनी थी शादी, बहन की उठी अरथी
-27 अप्रैल को बांका में हुई थी बहन की शादीवरीय संवाददाता, भागलपुरनवगछिया के पुनामा प्रतापनगर के कपिल दास की पुत्री खुशबू देवी (18) ने शनिवार को जहर खा ली. देर रात जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. खुशबू के चचेरे भाई की शादी सोमवार को होनेवाली […]
-27 अप्रैल को बांका में हुई थी बहन की शादीवरीय संवाददाता, भागलपुरनवगछिया के पुनामा प्रतापनगर के कपिल दास की पुत्री खुशबू देवी (18) ने शनिवार को जहर खा ली. देर रात जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. खुशबू के चचेरे भाई की शादी सोमवार को होनेवाली है. खुशबू के मजदूर पिता श्री दास ने बताया कि यह उनकी पांचवीं बेटी थी. काफी मुश्किल से उसकी शादी बांका के मैनुआ गांव के रोहित दास करायी थी. शादी के बाद वह ससुराल चली गयी थी. गत 18 मई को वह अपने पति रोहित के साथ अपने मायके आयी थी. खुशबू के पिता ने अपने दामाद रोहित को यह कह रोक लिया कि 25 मई को उनके भतीजे की शादी है. शादी में शरीक होना ही है, तो दो-चार दिन रूक जाये. दामाद रूक गये. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. सभी लोग शादी की तैयारी में लगे थे. श्री दास ने बताया कि कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी कि आखिर खुशबू को हुआ क्या था. खुशबू के पति रोहित ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है. उन्हें भी कुछ जानकारी नहीं है कि खुशबू ने जहर क्यों खाया.