10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार की रात लॉ कॉलेज गली से उठाया था अपहरण के बाद हत्या

भागलपुर: बरारी के टीएनबी लॉ कॉलेज गली से गुरुवार की रात को अपहृत किसान और बांका डीएसपी शशि शंकर के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव (40) की मधुपुर (देवघर) में हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से किशोरी यादव का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था. मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ के नेमुआडीह जंगल […]

भागलपुर: बरारी के टीएनबी लॉ कॉलेज गली से गुरुवार की रात को अपहृत किसान और बांका डीएसपी शशि शंकर के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव (40) की मधुपुर (देवघर) में हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से किशोरी यादव का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था. मधुपुर-गिरिडीह मुख्य पथ के नेमुआडीह जंगल में सड़क किनारे किशोरी की हत्या कर अपराधियों ने लाश को फेंक दिया था.
शुक्रवार को मधुपुर पुलिस को मामले की जानकारी मिली, लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पायी थी. मधुपुर पुलिस ने अज्ञात लाश मान कर उसका पोस्टमार्टम करा दिया और चौकीदार के बयान पर मधुपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया. उधर, बरारी पुलिस ने किशोरी के गिरफ्तार पड़ोसी रंजीत भारती से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने सारी बात स्वीकार कर ली. रंजीत की निशानदेही पर शनिवार को बरारी पुलिस किशोरी के परिजनों के साथ मधुपुर पहुंची, ताकि किशोरी की लाश को भागलपुर लाया जा सका. परिजनों ने अज्ञात लाश की पहचान किशोरी यादव के रूप में की. बरारी पुलिस ने रंजीत के अलावा उसके दोस्त टुनटुन को भी इस मामले में नवगछिया से गिरफ्तार किया है. टुनटुन पंचायत समिति का सदस्य बताया जाता है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि किशोरी यादव एक संभ्रांत किसान था. उन्हें अपने दो पुत्रियों की शादी एक साथ करनी था. लाखों में अपनी संपत्ति उन्होंने पिछले दिनों बेचा था. इसकी जानकारी उसके मित्र रंजीत को भी था. पुलिस ने संभावना व्यक्त किया कि पैसे को लेकर रंजीत की नीयत खराब हो गयी व रंगदारी एवं फिरौती के रूप में पैसे वसूलने की योजना बनायी. किशोरी यादव ने पिछले दिनों सादे कागज पर किसी मित्र को 30-40 लाख राशि भी दी थी, जिसे हड़पने की नीयत से भी उसकी हत्या हो सकती है. पुलिस सभी बिंदुओं पर ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें