बाइक की धर-पकड़ में रनवे पर पुलिस से र्दुव्‍यवहार

भागलपुर : सुबह में रनवे पर बाइक से तफरीह और हवाखोरी करना रविवार को युवाओं को महंगा पड़ा. एसडीओ कुमार अनुज, सिटी एएसपी वीणा कुमारी और पुलिस बलों ने एयरपोर्ट की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी में 27 बाइक सवार को रनवे पर बाइक से हवाखोरी करते पकड़ा गया. इस दौरान दो बाइक सवार धर-पकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:41 AM
भागलपुर : सुबह में रनवे पर बाइक से तफरीह और हवाखोरी करना रविवार को युवाओं को महंगा पड़ा. एसडीओ कुमार अनुज, सिटी एएसपी वीणा कुमारी और पुलिस बलों ने एयरपोर्ट की घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी में 27 बाइक सवार को रनवे पर बाइक से हवाखोरी करते पकड़ा गया.
इस दौरान दो बाइक सवार धर-पकड़ में शामिल तिलकामांझी पुलिस के जवानों से उलझ गये और उनसे र्दुव्‍यवहार किया. हालांकि दोनों बाइक सवारों की बाइक जब्त हुई और विरोध के बाद उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. 27 बाइक सवारों से करीब 32 हजार का जुर्माना परिवहन विभाग ने वसूल किया. रनवे पर ही ऑन द स्पॉट चलान काटा गया और विभाग ने बाइक सवारों से जुर्माना वसूला.
उधर, पुलिस से र्दुव्‍यवहार मामले में तिलकामांझी थाने में पुलिस ने अपने बयान पर विरोध करने वाले बाइक सवार राजेश और रवि शंकर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों क्रमश: सच्चिदानंदनगर और विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले हैं. अभियान में जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह भी शमिल थे.

Next Article

Exit mobile version