अजमेरशरीफ एक्सप्रेस का एसी फेल, किया हंगामा

भागलपुर : अजमेर से चल कर भागलपुर पहुंची साप्ताहिक अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का एसी फेल ( बी-1 एसी कोच) रहने पर यात्रियों ने स्टेशन पर एक घंटे तक हंगामा किया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनायी. रेल अधिकारी से लेकर रेलवे पुलिस तक ने आरक्षित यात्रियों को शांत कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:44 AM
भागलपुर : अजमेर से चल कर भागलपुर पहुंची साप्ताहिक अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का एसी फेल ( बी-1 एसी कोच) रहने पर यात्रियों ने स्टेशन पर एक घंटे तक हंगामा किया.
इस दौरान रेलवे अधिकारियों सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनायी. रेल अधिकारी से लेकर रेलवे पुलिस तक ने आरक्षित यात्रियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आरक्षित यात्रियों को जितनी समझाने की कोशिश की जा रही थी, उतना ही वे आक्रोशित हो रहे थे.
यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से पैसा वापस करने की मांग पर अड़े रहे. यात्रियों के हंगामे पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट सहित अन्य अधिकारियों ने माफी मांगी और कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तो सभी यात्री लौटे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साप्ताहिक अजमेर शरीफ ट्रेन निर्धारित समय शाम 5.30 बजे से पौने दो घंटे विलंब से शाम 7.15 बजे प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर आयी. ट्रेन रूकने के साथ ही आरक्षित यात्रियों ने सीट को क्षति पहुंचाने की कोशिश की.
इसमें जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो वे सभी आरक्षित यात्री फुट ओवर ब्रिज होकर स्टेशन सुपरिटेंडेंट के कक्ष में पहुंच गये. एसी फेल रहने की शिकायत की और पैसा वापस करने को कहा. उनकी ओर से जब रेलवे के सिस्टम का हवाला दिया गया, तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा होते देख कई रेल अधिकारी और रेलवे पुलिस ने आरक्षित यात्रियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पैसे की मांग पर वे अड़े रहे. रेलवे अधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तो यात्री शांत हो लौट गये. साप्ताहिक अजमेर शरीफ एक्सप्रेस का एसी (बी-1 एसी कोच) मुगलशराय से ही फेल था.

Next Article

Exit mobile version