शाखा में हुई वृद्धि, बच्चे भी हो रहे शामिल

तसवीर मनोज – आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आने के बाद संघ में लोगों की बढ़ी दिलचस्पी – महावीर संयुक्त विद्यार्थी शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने संघ की पाठशाला में लिया भाग वरीय संवाददाता,भागलपुर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर प्रवास के बाद संघ की शाखा में लोगों की संख्या बढ़ी है. शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

तसवीर मनोज – आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आने के बाद संघ में लोगों की बढ़ी दिलचस्पी – महावीर संयुक्त विद्यार्थी शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चों ने संघ की पाठशाला में लिया भाग वरीय संवाददाता,भागलपुर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर प्रवास के बाद संघ की शाखा में लोगों की संख्या बढ़ी है. शाखा में अब छोटे-छोटे बच्चे भी भाग ले रहे हैं. दो माह पूर्व तक भागलपुर में 18 से 20 स्थानों पर लगने वाली शाखा अब 25 तक पहुंच गयी है. रविवार को भीखनपुर एक नंबर गुमटी के पास स्थित महावीर संयुक्त विद्यार्थी शाखा में वार्षिकोत्सव मनाया गया. मौके पर जिला संपर्क प्रमुख अजीत घोष ने अपने बौद्धिक में कहा कि दैनिक शाखा एक संस्कार का केंद्र है. यहां उत्साह, पराक्रम, आत्मविश्वास व समाज के साथ रह कर राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया जाता है. इससे शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है व सामाजिक व मानसिक स्थिति में बदलाव आता है. पिछले पांच वर्षों से यहां हर वर्ष वार्षिकोत्सव मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि 23 मई से बक्सर में बीस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है. भागलपुर से 30 स्वयं सेवकों का इसके लिए चयन किया गया है. वे वहां प्रशिक्षण ले रहे हैं. शाखा में सूर्य नमस्कार व अन्य तरह के शारीरिक व्यायाम की जानकारी मुख्य शिक्षक शुभम कुमार और सह उप नगर कार्य वा रवि कुमार ने दी. मौके पर नगर संघ चालक डॉ चंद्रशेखर साह, नगर कार्य वा सत्येंद्र कुमार, शारीरिक प्रमुख चंद्रशेखर, किशन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version