profilePicture

कुरसी खरीद में प्रबंधन ने किया दावा, दवा है उपलब्ध

फॉलोअप वरीय संवाददाता, भागलपुररविवार को प्रभात खबर में सदर अस्पताल के सभागार के लिए कुरसी खरीद मामले में प्रबंधन ने दावा किया है कि उनके यहां सभी दवाएं मौजूद है. प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि कुरसी खरीद में किसी तरह की अनदेखी नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां दवा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

फॉलोअप वरीय संवाददाता, भागलपुररविवार को प्रभात खबर में सदर अस्पताल के सभागार के लिए कुरसी खरीद मामले में प्रबंधन ने दावा किया है कि उनके यहां सभी दवाएं मौजूद है. प्रभारी डॉ संजय कुमार ने कहा कि कुरसी खरीद में किसी तरह की अनदेखी नहीं की गयी है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां दवा की दिक्कत नहीं है. मरीजों को बाहर से दवा नहीं खरीदनी पड़ रही है. जहां तक कुरसी खरीद की बात है, तो सरकार का निर्देश है कि गोदरेज कंपनी के फर्नीचर बिना टेंडर के भी खरीदे जा सकते हैं. इसी वजह से कुरसी और टेबल की खरीद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version