जिले में 52 हजार हेक्टेयर में धान व 43 हजार में होगी मक्का की खेती
-जिला कृषि कार्यालय ने जारी किये धान व मक्का आच्छादन एवं अनुदानित दर पर धान बीज वितरण का लक्ष्यसंवाददाता,भागलपुरजिला कृषि कार्यालय की ओर से खरीफ 2015 के लिए धान व मक्का फसल का प्रखंडवार आच्छादन का लक्ष्य जारी किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में श्री विधि […]
-जिला कृषि कार्यालय ने जारी किये धान व मक्का आच्छादन एवं अनुदानित दर पर धान बीज वितरण का लक्ष्यसंवाददाता,भागलपुरजिला कृषि कार्यालय की ओर से खरीफ 2015 के लिए धान व मक्का फसल का प्रखंडवार आच्छादन का लक्ष्य जारी किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में श्री विधि एवं गैर श्री विधि से धान लगाया जायेगा. इसमें जगदीशपुर में 3592 हेक्टेयर, गोराडीह में 7217, पीरपैंती में 3986, कहलगांव में 4502, सन्हौला में 9600, सुलतानगंज में 5789, शाहकुंड में 9922, नाथनगर में 3400, सबौर में 1401, नवगछिया में 564, बिहपुर में 400, खरीक में 393, रंगड़ा में 360, गोपालपुर में 414, इस्माइलपुर में 60 व नारायणपुर में 400 हेक्टेयर में धान की खेती होगी. जिले में कुल 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होगी. मक्का की खेती के लिए उक्त प्रखंडों में लक्ष्य तय किया गया है. जिले में 43 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती होगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत खरीफ वर्ष 2015 को लेकर जिले में धान की खेती के लिए अनुदानित दर पर धान बीज का वितरण किया जायेगा. जिले में अनुदानित दर पर 3286 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जायेगा. जगदीशपुर में 219 क्विंटल, गोराडीह में 441 क्विंटल, पीरपैंती में 313, कहलगांव में 294, सन्हौला में 553, सुलतानगंज में 183, शाहकुंड में 492, नाथनगर में 263, सबौर में 99, नवगछिया में 66, बिहपुर में 66, खरीक में 66,रंगड़ा चौक में 66, गोपालपुर में 66, इस्माइलपुर में 33 एवं नारायणपुर में 66 क्विंटल धान बीज का वितरण किया जायेगा. इसके लिए शीघ्र ही समय निर्धारित किया जायेगा.