हवाई अड्डा पर स्टंट करते पकड़ाये तो सीधे एफआइआर
तसवीर: आशुतोष – एसडीएम कुमार अनुज ने हवाई अड्डा पर चलाया विशेष अभियान – रन वे सहित परिसर में मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ काटे चालान – पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट के चार लोगों पर हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीएम कुमार अनुजा ने कहा कि हवाई अड्डा पर स्टंट करते पकड़े गये, तो […]
तसवीर: आशुतोष – एसडीएम कुमार अनुज ने हवाई अड्डा पर चलाया विशेष अभियान – रन वे सहित परिसर में मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ काटे चालान – पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट के चार लोगों पर हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर एसडीएम कुमार अनुजा ने कहा कि हवाई अड्डा पर स्टंट करते पकड़े गये, तो सीधे एफआइआर दर्ज की जायेगी. फिलहाल पकड़े गये मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई होती है. वह रविवार को हवाई अड्डा पर विशेष अभियान के तहत 45 मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. इन चालकों की वजह से रन वे की हवाई पट्टी जर्जर होने का खतरा बना रहता है. हवाई अड्डा पर औचक छापामारी में पहुंचे एसडीएम की टीम को देख पहले से रन वे पर स्टंट कर रहे कुछ मोटरसाइकिल चालक भाग खड़े हुए. एसडीएम ने परिसर में घूम रहे मोटरसाइकिल चालकों से डेढ़ से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला. इससे करीब 35 हजार रुपये से अधिक की आय हुई. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश करना वर्जित है. आगे से हवाई अड्डा पर ट्रैफिक कर्मियों की विशेष निगाह रहेगी, जिससे कोई भी रन वे पट्टी का प्रयोग मोटरसाइकिल आदि चलाने के लिए नहीं कर सके. इस बीच एसडीएम कुमार अनुज ने एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहन कर आये चार लोगों पर जुर्माना लगाया. पेट्रोल पंप मालिक को भी बिना हेलमेट वाले लोगों को तेल नहीं देने की चेतावनी दी.