विक्रमशिला सेतु: नो ओवरटेंकिंग जोन का निर्देश अब तक फेल, प्रभावी होगी परची!

तसवीर: मनोज – ट्रैफिक ओपी के पुलिस कर्मी को प्रभावी अधिकार देने पर आज होगा विचार – ओवर टेक करने वाली गाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दी जायेगी परची वरीय संवाददाता, भागलपुर जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक नो ओवर टेकिंग जोन का निर्देश अब तक फेल है. रविवार को सेतु की तरफ जानेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

तसवीर: मनोज – ट्रैफिक ओपी के पुलिस कर्मी को प्रभावी अधिकार देने पर आज होगा विचार – ओवर टेक करने वाली गाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दी जायेगी परची वरीय संवाददाता, भागलपुर जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक नो ओवर टेकिंग जोन का निर्देश अब तक फेल है. रविवार को सेतु की तरफ जानेवाले वाहन खतरनाक तरीके से एक दूसरे को ओवर टेक करते नजर आये. ट्रैफिक ओपी के पुलिस कर्मी भी इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे. दूसरी ओर जिला प्रशासन निर्देश को प्रभावी बनाने के लिए परची सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है. सोमवार को इसे लेकर आला पुलिस अधिकारियों व ट्रैफिक विभाग की बैठक होगी. विक्रमशिला सेतु पर नो ओवर टेकिंग जोन बनाने के बाद प्रशासन व पुलिस की तरफ से वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, लेकिन यह कार्रवाई नियमित तौर पर नहीं चल पायी. इस कारण न तो एप्रोच पथ व सेतु पर रफ्तार पर लगाम लग पा रहा है और न वाहनों की ओवर टेकिंग थम रही है. पुलिस-प्रशासन की संभावित प्लानिंग – सेतु पर बने थाना के पुलिस कर्मी को चालान काटने का अधिकार दिया जायेगा. – चालान काटने के लिए पुलिस को चालान बुक याजुर्माना परची मुहैया करायी जायेगी. – जीरो माइल पर भी ट्रैफिक पुलिस प्रति दिन अभियान चलायेगीकोट— विक्रमशिला सेतु पर ओवर टेकिंग व ओवर लोड वाहनों को लेकर निश्चित तौर पर ठोस कदम उठाया जायेगा. कार्रवाई के लिए ड्यूटी करने वाले कर्मियों को व्यापक अधिकार देना है. इस बारे मंे सोमवार को बैठक होगी. जिला पदाधिकारी के साथ पिछली बैठक के तय किये गये बिंदुओं पर ठोस निर्णय लिया जायेगा.- कुमार अनुज, एसडीओ, सदर भागलपुर – शब्द-297.ऋषि

Next Article

Exit mobile version