तपिश से मिली थोड़ी राहत, बारिश की संभावना
– दो डिग्री नीचे सरका पारासंवाददाता,भागलपुर. चिलचिलाती धूप, तेज गरमी व गरम हवा के थपेड़ों से शहरवासियों को रविवार को थोड़ी राहत मिली. चार दिनों से लगातार 43 डिग्री का कहर झेल रहे लोगों ने थोड़ी चैन की सांस ली. सूरज ने अपनी तल्खी में थोड़ी नरमी बरती और पिछले दो-चार दिनों के मुताबिक पारा […]
– दो डिग्री नीचे सरका पारासंवाददाता,भागलपुर. चिलचिलाती धूप, तेज गरमी व गरम हवा के थपेड़ों से शहरवासियों को रविवार को थोड़ी राहत मिली. चार दिनों से लगातार 43 डिग्री का कहर झेल रहे लोगों ने थोड़ी चैन की सांस ली. सूरज ने अपनी तल्खी में थोड़ी नरमी बरती और पिछले दो-चार दिनों के मुताबिक पारा दो डिग्री नीचे सरका. हालांकि गरमी ने रविवार को भी लोगों को सताया. सड़कों पर दोपहर में सूनापन छाया रहा और लोग छाता, टोपी व गमछा से मुंह ढके दिखायी पड़े. शहर का अधिकतम तापमान रविवार को 40.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की संभावना जतायी है. आसमान में बादल छाये रहने के आसार हैं और तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी. मंगलवार व बुधवार को आसमान साफ रहने और फिर गुरुवार से बारिश होने के आसार हैं. 12 जून तक आयेगा मॉनसून छिटपुट बारिश व प्री मॉनसून से लोगों को राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 12 जून के बाद मॉनसून आने की संभावना जतायी है. मौसम वैज्ञानिक आरके महापात्रा ने बताया कि अभी मॉनसून ने श्रीलंका में दस्तक दी है. बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की रफ्तार थोड़ी तेज है. माह के अंत तक यह केरल से भारत में प्रवेश करेगा. पूर्व बिहार में यह जून के बीच में आयेगा. 26 व 27 मई को तेज हवा व आंधी-पानी होने की भी आशंका व्यक्त की गयी है.