देर रात देवघर से पहुंचा शव, गमगीन हुआ माहौल

संवाददाता, भागलपुर किशोरी प्रसाद यादव का शव शनिवार देर रात देवघर से भागलपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. पत्नी मनोरमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. पुत्र राजा के आंसू नहीं थम रहे थे. सुबह से परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे थे. अल सुबह गंगा किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

संवाददाता, भागलपुर किशोरी प्रसाद यादव का शव शनिवार देर रात देवघर से भागलपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया. पत्नी मनोरमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. पुत्र राजा के आंसू नहीं थम रहे थे. सुबह से परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे थे. अल सुबह गंगा किनारे शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. जांच में पुलिस पहुंची रमेश के घररविवार दोपहर मंे मामले की जांच में बरारी थानेदार केके अकेला, रमेश यादव ( मृतक के रिश्तेदार) के घर पहुंचे. किशोरी का परिवार पैतृक गांव इंगलिश, सबौर चला गया है. दोनों आरोपी को भेजा जेलइस मामले में गिरफ्तार रंजीत भारती और पंसस टुनटुन को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.मधुपुर में हत्या व बरारी में अपहरण की प्राथमिकीकिशोरी का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली प्राथमिकी बरारी थाने में अपहरण की दर्ज की गयी है, जबकि दूसरी प्राथमिकी नेमुआडीह जंगल में लाश मिलने के बाद मधुपुर थाने में दर्ज की गयी है. हालांकि उस समय शव की पहचान नहीं हो पायी थी. बरारी थाने में दर्ज अपहरण केस में ही अब हत्या की धारा जोड़ी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version