होटल में फायरिंग से सनसनी, हथियार सहित पांच गिरफ्तार

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : होटल हिल व्यू.-किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देनेवाले थे अपराधी – 17 मई को ही होटल में कमरा बुक कराया था युवक प्रतिनिधि, जमालपुर (मुंगेर)जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की संध्या होटल हिल व्यू में फायरिंग की आवाज से सनसनी मच गयी. सूचना पाते ही जमालपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : होटल हिल व्यू.-किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देनेवाले थे अपराधी – 17 मई को ही होटल में कमरा बुक कराया था युवक प्रतिनिधि, जमालपुर (मुंगेर)जमालपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की संध्या होटल हिल व्यू में फायरिंग की आवाज से सनसनी मच गयी. सूचना पाते ही जमालपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने होटल पहुंच कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक कट्टा बरामद किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. होटल हिल व्यू के कमरे (205) में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच युवकों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में नवादा जिले के हिसुआ थाना के भदसेनी निवासी भीम सिंह का पुत्र विशाल सिंह, जमुई जिले के चंद्रदेव थाना के बहछा निवासी हरिवंश प्रसाद सिंह का पुत्र कौस्तुक नंदन तथा मुंगेर के धरहरा थानांतर्गत बंगलवा के जितेंद्र पाल का पुत्र अनुराज, मो औरंगजेब का पुत्र आफताब व मो शमशुल का पुत्र मो सोनू शामिल है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विशाल सिंह ने विगत 17 मई को ही होटल में कमरा बुक कराया था. उसके बाद से वह वहां लगातार बना हुआ था. उन्होंने बताया कि वे लोग किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर फायरिंग की घटना से रेलवे स्टेशन तक में लोग ठिठक गये. नक्सलियों के रविवार के बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा बलों में भी खलबली मच गयी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि ये अपराधी किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जमालपुर में डेरा डाले हुए थे. इन सबों से गहन पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version