कटोरिया-चांदन रेल खंड पर पहली बार दौड़ी ट्रेन
-रेल को देखने दौड़ पड़े लोग–मालगाड़ी की सीटी की आवाज सुन कर आसपास के लोग रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़े-पहली बार इस क्षेत्र के लोगों ने अपने घर के बगल स्थित रेलवे ट्रैक पर रेल को चलते देखाप्रतिनिधि, कटोरिया (बांका)पूर्व सांसद स्व दिग्विजय सिंह की सपनों की रेल परियोजना के कटोरिया व चांदन रेल […]
-रेल को देखने दौड़ पड़े लोग–मालगाड़ी की सीटी की आवाज सुन कर आसपास के लोग रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़े-पहली बार इस क्षेत्र के लोगों ने अपने घर के बगल स्थित रेलवे ट्रैक पर रेल को चलते देखाप्रतिनिधि, कटोरिया (बांका)पूर्व सांसद स्व दिग्विजय सिंह की सपनों की रेल परियोजना के कटोरिया व चांदन रेल खंड के बीच रविवार को मालगाड़ी की सीटी की आवाज सुन कर आसपास के लोग रेलवे लाइन की ओर दौड़ पड़े. पहली बार इस क्षेत्र के लोगों ने अपने घर के बगल स्थित रेलवे ट्रैक पर रेल को चलते देखा.रेलवे लाइन में गिट्टी गिराने के लिए पाकुड से 53 बोगीवाली मालगाड़ी गिट्टी ले कर आयी थी, लेकिन देवासी पंचायत के भलुआ व कटोरिया के पपरेवा के बीच रेलवे लाइन में पटरी नहीं बिछने के कारण लगभग 20 बोगी गिट्टी वापस ले जाना पड़ा. मालगाड़ी के साथ रेलवे के मालदा मंडल के जेई संजय कुमार व हलधर कुमार और मालगाड़ी के ड्राइवर आसनसोल मंडल के राहुल राज व गार्ड ए कुमार थे. मालूम हो की पपरेवा के पास रेलवे लाइन में जमीन जानेवाले जमीन मालिकों ने मुआवजा नहीं मिलने के चलते रेलवे लाइन में पटरी बिझाने का कार्य रोक रखा है.