रनवे पर फिर चली जांच, एक बाइक जब्त
संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल स्थित हवाई अड्डा के रनवे पर बाइक से तफरीह करनेवालों के खिलाफ तिलकामांझी पुलिस ने सोमवार को भी जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा और उसकी बाइक को जब्त कर चलान काट दिया. बाकी बाइक सवार पुलिस को देख भाग […]
संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल स्थित हवाई अड्डा के रनवे पर बाइक से तफरीह करनेवालों के खिलाफ तिलकामांझी पुलिस ने सोमवार को भी जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा और उसकी बाइक को जब्त कर चलान काट दिया. बाकी बाइक सवार पुलिस को देख भाग निकले. एक दिन पूर्व रविवार को एसडीओ और एएसपी ने 27 बाइक सवार को रनवे पर हवाखोरी करते पकड़ा था. सभी की बाइक को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया था. जुर्माना लगने के बाद रनवे पर हवाखोरी करने से शहर के युवा बाज नहीं आये और सोमवार को भी बाइक से रनवे पर स्टंट कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे तो एक बाइक को जब्त किया.