profilePicture

शिक्षिका की मौत से शोक

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के भुडि़या महियामा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय करहडि़या में 2005 से शिक्षिका के रूप में कार्यरत ललिता कुमारी (38) पति मनोज मंडल का रविवार की रात निधन से शिक्षक समुदाय व आसपास के ग्रामीणों में शोक व्याप्त है. शिक्षिका के निधन के दो माह पूर्व उनके ससुर का निधन हो गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के भुडि़या महियामा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय करहडि़या में 2005 से शिक्षिका के रूप में कार्यरत ललिता कुमारी (38) पति मनोज मंडल का रविवार की रात निधन से शिक्षक समुदाय व आसपास के ग्रामीणों में शोक व्याप्त है. शिक्षिका के निधन के दो माह पूर्व उनके ससुर का निधन हो गया था. पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. जानकारी के अनुसार मृतका गर्भवती थी. रविवार को सन्हौला अस्पताल में उन्हें भरती कराया गया. प्रसव के दौरान मृत नवजात शिशु को जन्म दिया, इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी. चिकित्सकों ने उन्हें सन्हौला से भागलपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही शिक्षिका की मौत हो गयी. शिक्षिका की मौत की खबर सुन पीरपैंती प्रखंड की शिक्षिका ललिता कुमारी, मध्य विद्यालय करहडि़या प्रभारी जितेंद्र कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उत्तम सिंह, शिक्षिका बबीता कुमारी, जहांआरा, बीबी संजीदा, बीबी मैरुन निशा, मो अबूल कलाम, ग्रामीण महेश प्रसाद सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग पहंुचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version