ट्रैक पार कर ट्रेन में सीट लेना या जान की बाजी लगाना

फोटो : आशुतोष -सीट के लिए बनी है यह स्थिति, जान की परवाह किये बिना कूदते-फानते ट्रेनों तक पहुंचना चाहते हैं यात्री संवाददाता, भागलपुर रेल यात्रियों की मनमानी के आगे रेलवे के नियम धरे रह जाते हैं. इसका उदाहरण है ओवरब्रिज की बजाय ट्रैक पार कर ट्रेन में चढ़ना. ट्रेन में सीट लेने की हड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 9:05 PM

फोटो : आशुतोष -सीट के लिए बनी है यह स्थिति, जान की परवाह किये बिना कूदते-फानते ट्रेनों तक पहुंचना चाहते हैं यात्री संवाददाता, भागलपुर रेल यात्रियों की मनमानी के आगे रेलवे के नियम धरे रह जाते हैं. इसका उदाहरण है ओवरब्रिज की बजाय ट्रैक पार कर ट्रेन में चढ़ना. ट्रेन में सीट लेने की हड़बड़ी में रेल ट्रैक पार करते समय यात्री यह भी नहीं देखते कि जिस ट्रैक को वे पार कर रहे हैं, उस पर कोई ट्रेन भी आ सकती है. इस पर अंकुश लगाने में रेल पुलिस नाकाम साबित होती है. सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर जैसे ही पटना दानापुर इंटरसिटी आ कर लगी, वैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या-चार और एक से यात्री ट्रैक पार कर ट्रेन तक पहुंच गये. यही स्थिति भागलपुर से दिल्ली जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को लेकर बनी रही. दूसरी ओर भागलपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें जब प्लेटफॉर्म पर रुकती है, तो इसमें चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारामारी भी बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version