गली में ठेला गाड़ी नहीं ऑटो ट्रिपर से होगा कूड़ा उठाव
– नगर निगम की क्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय- हर वार्ड में एलइडी, शव वाहन व चलंत शौचालय की खरीद को मिली स्वीकृति- महिला पार्षद के लिए लैपटॉप की खरीद को मिली हरी झंडी- फोटो मनोजफोटो कैप्सन : निगम क्रय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर दीपक भुवानिया व अन्य.संवाददाताभागलपुर : […]
– नगर निगम की क्रय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय- हर वार्ड में एलइडी, शव वाहन व चलंत शौचालय की खरीद को मिली स्वीकृति- महिला पार्षद के लिए लैपटॉप की खरीद को मिली हरी झंडी- फोटो मनोजफोटो कैप्सन : निगम क्रय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते मेयर दीपक भुवानिया व अन्य.संवाददाताभागलपुर : अब निगम गली में कूड़ों के उठाव के लिए हाथ ठेला गाड़ी नहीं, ऑटो ट्रिपर का इस्तेमाल करेगा. हर वार्ड के लिए ऑटो ट्रिपर की खरीद निगम द्वारा की जायेगी. आनेवाले दिनों में ऑटो ट्रिपर की संख्या बढ़ायी जायेगी,ताकि हर घर से सीटी बजा कर कूड़ा का उठाव किया जाये. सोमवार को मेयर की अध्यक्षता वाली क्रय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में नगर आयुक्त, क्रय समिति के सदस्य उपस्थित थे. क्रय समिति की बैठक में कहा गया कि ऑटो ट्रिपर की खरीद जल्द की जाये. बैठक में कई दिनों से महिला पार्षदों के लैपटॉप व टैब की खरीद को लेकर चली आ रही खीचातान को विराम लगाते हुए मेयर दीपक भुवानिया ने लैपटॉप की खरीद को स्वीकृति प्रदान की. इसे सभी समिति के सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. बैठक में नगर निगम क्षेत्र में एक शव वाहन की खरीद को भी सहमति प्रदान की गयी.निगम क्षेत्र के सभी वार्ड में एलइडी लाइट लगाने की सहमति प्रदान की गयी. हर वार्ड में बीस-बीस एलइडी लाइट की खरीद पर सहमति जतायी गयी. चलंत शौचालय की खरीद पर भी सहमति प्रदान की गयी. बैठक में मेयर के अलावा नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, कार्य समिति सदस्य सह पार्षद नीतू देवी, बिंदु देवी, रिजवाना खातून, मो मेराज, नीलकमल, गोपाल प्रसाद चौधरी, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, जिला लेखा पदाधिकारी के प्रतिनिधि व निगम की विभिन्न शाखा के शाखा प्रभारी उपस्थित थे.