मंदारहिल ट्रेन से युवक ने लगायी छलांग, ट्रेन की चपेट में आने से बचा

-बेटिकट था युवक, चेकिंग के भय कूदा संवाददाता, भागलपुररेलवे की चेकिंग अभियान के भय से प्लेटफॉर्म आने से पहले ट्रेनों से उतरने वाले बेटिकटों की भरमार रहती है. ट्रेन जैसे धीमी होती है, वैसे ही बेटिकट यात्री ट्रेन से उतरना शुरू कर देते हैं. जो नहीं उतर पाते है वे ट्रेन से कूदने से भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:05 PM

-बेटिकट था युवक, चेकिंग के भय कूदा संवाददाता, भागलपुररेलवे की चेकिंग अभियान के भय से प्लेटफॉर्म आने से पहले ट्रेनों से उतरने वाले बेटिकटों की भरमार रहती है. ट्रेन जैसे धीमी होती है, वैसे ही बेटिकट यात्री ट्रेन से उतरना शुरू कर देते हैं. जो नहीं उतर पाते है वे ट्रेन से कूदने से भी नहीं चूकते. सोमवार शाम चार बजे एक युवक ने प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले मंदारहिल ट्रेन से छलांग लगा दी. ट्रेन की रफ्तार धीमी रहने के कारण वह ट्रेन की चपेट में नहीं आया, लेकिन युवक को जबरदस्त चोट लगी है. उसे वहां मौजूद लोगों ने उठाया और ट्रैक से दूर लेकर जाकर बैठाया. युवक का नाम बजरंगी है और वे गोनूधान स्टेशन पर मंदारहिल ट्रेन में चढ़ा था. युवक ने बताया कि उसके पास टिकट नहीं था और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग में पकड़ा न जाये इस लिए गेट पर खड़ा था. ट्रेन धीरे हुई, तो उतरने के दौरान उसका हाथ फिसल गया.

Next Article

Exit mobile version