शादी के दिन दूल्हा घर छोड़ कर भाग गया
– मधुसूदनपुर के करैला की घटना संवाददाता, भागलपुर लड़की के घर में शादी की तैयारी हो चुकी थी. सारे सगे-संबंधी घर पहुंच चुके थे. शाम में शादी की रस्म होनी थी, लेकिन शादी के दिन दूल्हा घर छोड़ कर फरार हो गया. घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक की है. मामले में लड़की पक्ष […]
– मधुसूदनपुर के करैला की घटना संवाददाता, भागलपुर लड़की के घर में शादी की तैयारी हो चुकी थी. सारे सगे-संबंधी घर पहुंच चुके थे. शाम में शादी की रस्म होनी थी, लेकिन शादी के दिन दूल्हा घर छोड़ कर फरार हो गया. घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक की है. मामले में लड़की पक्ष की ओर से मधुसूदनपुर थाने में दूल्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लड़की दोगच्छी की रहने वाली है और करैला चौक में उसका ननिहाल है. वहीं पड़ोस में रहनेवाले एक लड़के से उसे प्यार हो गया. दोनों के बीच शादी से पहले ही शारीरिक संबंध भी बन गया. एक दिन लड़का-लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों के घरवाले लड़का-लड़की की शादी के लिए राजी हो गये. 23 मई को शादी होनी थी, लेकिन उसी दिन लड़का घर से भाग गया. इस मामले में लड़की ने थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लड़का पर लगाया है.