डाक्टर बनना चाहती है प्रीति
कहलगांव. डीएवी स्कूल की विज्ञान संकाय की टॉपर प्रीति सुमन की चाह डॉक्टर बनने की है. चिकित्सा क्षेत्र की पारिवारिक पृष्ठभूमि की प्रीति ने एआइपीएमटी की भी परीक्षा दी है, जिसमें अच्छे रैंक की उम्मीद है. यदि नहीं हुआ तो वह अगली परीक्षा में भी बैठेगी. वैसे उसकी प्राथमिकता एम्स इंट्रेंस की है जिसकी परीक्षा […]
कहलगांव. डीएवी स्कूल की विज्ञान संकाय की टॉपर प्रीति सुमन की चाह डॉक्टर बनने की है. चिकित्सा क्षेत्र की पारिवारिक पृष्ठभूमि की प्रीति ने एआइपीएमटी की भी परीक्षा दी है, जिसमें अच्छे रैंक की उम्मीद है. यदि नहीं हुआ तो वह अगली परीक्षा में भी बैठेगी. वैसे उसकी प्राथमिकता एम्स इंट्रेंस की है जिसकी परीक्षा आगामी 01 जून को होगी. इसके लिए तैयारी जारी है. प्रीति के चिकित्सक पिता डॉ एनके जायसवाल भी अपनी बेटी को डॉक्टर के रूप में देखना चाहते हैं. मां आशा देवी बताती है कि मेडिकल की तैयारी के लिए रोजाना देर रात तक प्रीति पढ़ाई करती रहती है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार भी उसके सपने पूरा होने की कामना कर रहे हैं. अर्थशास्त्री बनेंगे जिला वाणिज्य टॉपरकहलगांव. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा के जिला टॉपर (कॉमर्स) दीपक कुमार पाठक की तमन्ना अर्थशास्त्री बन कर देश की सेवा करने की है. इसके लिए दीपक ने रोडमैप भी बना लिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज या जेआरसी से स्नातक करने की चाह है. हालांकि उनके पिता राइट्स कंपनी के सेक्सन ऑफिसर एसएन पाठक उसे सीए बनाना चाहते थे. बेटे की अभिरुचि के अनुरूप उसे अर्थशास्त्री बनाने के लिए प्रयासरत हैं. दीपक की बहन दीपा कुमारी जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा है. माता-पिता ने बताया कि इस सफलता में दीपक की दीदी की अहम भूमिका थी. डीएवी विद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार दीपक की इस सफलता से खुश हैं.