संजीवनी की मेघा ने बाजी मारी

फोटो सिटी में संजीवनी के नाम से फोल्डर संवाददाता भागलपुर : संजीवनी क्लासेस के 15 से अधिक छात्रों ने 80 फीसदी प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है. मेघा साह ने 92. 4 फीसदी अंक प्राप्त कर सबसे आगे रही. मयंक रंजन ने (90 फीसदी), अभिषेक रॉय ने (88.6 फीसदी), शशिका सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 12:05 AM

फोटो सिटी में संजीवनी के नाम से फोल्डर संवाददाता भागलपुर : संजीवनी क्लासेस के 15 से अधिक छात्रों ने 80 फीसदी प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है. मेघा साह ने 92. 4 फीसदी अंक प्राप्त कर सबसे आगे रही. मयंक रंजन ने (90 फीसदी), अभिषेक रॉय ने (88.6 फीसदी), शशिका सिंह ने (88.4 फीसदी) और शिल्पी कुमारी ने (85. 8 फीसदी) अंक अर्जित किया है. संस्थान के निदेशक ओम व हरि सर ने छात्र -छात्राओं को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version