सत्यम वेब के 22 छात्रों ने सफलता का लहराया परचम
फोटो सिटी में सत्यम वेब के फोल्डर के नाम से संवाददाता भागलपुर : सत्यम वेब के छात्र -छात्राओं ने सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त किया है. संस्थान से रसायन विज्ञान की तैयारी करने वाली आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर की शालिनी कुमारी ने शानदार 96 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम […]
फोटो सिटी में सत्यम वेब के फोल्डर के नाम से संवाददाता भागलपुर : सत्यम वेब के छात्र -छात्राओं ने सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त किया है. संस्थान से रसायन विज्ञान की तैयारी करने वाली आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर की शालिनी कुमारी ने शानदार 96 फीसदी अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है. संस्थान के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार व अकादमिक निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि पिछले साल भी संस्थान से तैयारी करने वाले श्रेष्ठ अनुपम जिला टॉपर बना था. सफलता अर्जित करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. ——————–नाम अंक प्रतिशतशालिनी सिन्हा96 फीसदीसंतोष कुमार95 फीसदीश्रेया कुमारी94.4 फीसदीश्रींजल सुमन93. 8 फीसदीसुरजीत कुमार92. 6 फीसदीरवि कुमार सिंह90.6 फीसदीऋषभ कुमार90. 6 फीसदीसारविक 87.6 फीसदीअनुभा राय87 फीसदीअविनाश रंजन85. 6 फीसदीसोमा प्रिया85. 4 फीसदीप्रेरणा85. 2 फीसदीअदिति83. 6 फीसदीकृष्णा राज83. 2 फीसदीपरिधि वर्मा83 फीसदीअलका आनंद82. 4 फीसदीप्रेम कुमार राजा82. 4 फीसदीदिव्यांशा कुमारी82 फीसदीसौरभ दिवाकर81. 6 फीसदीरीता कुमारी81. 6 फीसदीअभिनव कुमार78. 8 फीसदीप्रिया राणा71. 2 फीसदी