गंगा से मिले शव का शिनाख्त

कहलगांव.कहलगांव श्मशान घाट के समीप रविवार को गंगा किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव का शिनाख्त आलमपुर गांव के महेंद्र साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुआ. कहलगांव पुलिस ने शव शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महफूज आलम ने बताया कि परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 12:05 AM

कहलगांव.कहलगांव श्मशान घाट के समीप रविवार को गंगा किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव का शिनाख्त आलमपुर गांव के महेंद्र साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुआ. कहलगांव पुलिस ने शव शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महफूज आलम ने बताया कि परिजनों के अनुसार दीपक आइएससी का छात्र था. 20 मई को प्रकाशित आइएससी की परीक्षा के एक विषय (गणित) में फेल हो गया था. फेल करने पर वह रो रहा था. 20 मई की रात में नौ बजे घर से अपना सर्टिफिकेट फोटो आदि लेकर निकला था. स्टेशन पर 20 मई को उसके साथियों ने रात में देखा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के साथ धारा 302 और 201 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. ओवर लोड के खिलाफ चला अभियानकहलगांव. अनुमंडल प्रशासन की पहल पर जिला से मोटर वाहन निरीक्षण की टीम शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल के समीप कैंप किया, लेकिन दिन के तीन बजे तक किसी भी ओवर लोड ट्रक को नहीं पकड़ा. तीन बजे एमवीआइ के अनिल कुमार व विकास कुमार वापस भागलपुर लौट गये. विकास कुमार ने बताया कि भागलपुर से आने के दौरान ही 5 ट्रकों से चालान के मुताबिक भार के अनुसार 73,000 रुपया वसूला गया.

Next Article

Exit mobile version