निगरानी जांच: शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच का मामला, आज से प्रखंडों में जांच

भागलपुर: निगरानी डीएसपी टीएन विश्वास के नेतृत्व में सोमवार को निगरानी कार्यालय में बैठक हुई. जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी. निगरानी मुख्यालय पटना द्वारा भी कुछ निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया. डीएसपी श्री विश्वास ने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग को उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:58 AM
भागलपुर: निगरानी डीएसपी टीएन विश्वास के नेतृत्व में सोमवार को निगरानी कार्यालय में बैठक हुई. जांच प्रक्रिया तेज करने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी. निगरानी मुख्यालय पटना द्वारा भी कुछ निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया. डीएसपी श्री विश्वास ने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराये गये विहित प्रपत्र के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त करना है.
मंगलवार से निगरानी के निरीक्षक एसके सरोज अपनी टीम के साथ भागलपुर के प्रखंड में भी जाकर कागजात की जांच करेंगे. बैठक में स्थलीय जांच की योजना बनायी गयी. संभावना है कि मंगलवार को दो-तीन प्रखंडों में टीम पहुंचे.

दूसरी ओर डीएसपी श्री विश्वास के नेतृत्व में निरीक्षक सुशील कुमार बांका जायेंगे. ज्ञात हो कि श्री कुमार को बांका के नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version