फरार उत्तम व मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

भागलपुर: बांका डीएसपी के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी नवगछिया का उत्तम कुमार और मनोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस कांड में गिरफ्तारी मुख्य आरोपी रंजीत भारती और पंचायत समिति सदस्य टुनटुन के साथ उक्त दोनों आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:58 AM
भागलपुर: बांका डीएसपी के रिश्तेदार किशोरी प्रसाद यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी नवगछिया का उत्तम कुमार और मनोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

हालांकि दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस कांड में गिरफ्तारी मुख्य आरोपी रंजीत भारती और पंचायत समिति सदस्य टुनटुन के साथ उक्त दोनों आरोपी भी हत्या के समय मौजूद थे. उत्तम नवगछिया का शातिर अपराधी है, जबकि मनोज जल संसाधन विभाग में कार्यरत बताया जाता है. पूरी घटना का ताना-बाना उत्तम ने ही तैयार किया था, जिसे रंजीत ने अंजाम दिया. 21 मई की रात उक्त चारों ने मिल कर किशोरी प्रसाद साह का अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी. लाश को मधुपुर के पास नेमुआडीह जंगल में ले जाकर फेंक दिया था. आरोपी रंजीत के मुताबिक, रंगदारी वसूलने के लिए किशोरी का अपहरण किया था.

कौन है मनीष, खोज रही पुलिस
किशोरी के लापता होने पर परिजनों ने बरारी थाने में जो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी, उसमें रंजीत के अलावा मनीष का भी जिक्र था. परिजनों के मुताबिक, रंजीत और मनीष के साथ ही किशोरी नाथनगर भोज खाने निकले थे. अब पुलिस मनीष की भी तलाश कर रही है. आखिर इस केस में मनीष की क्या भूमिका है. बताया जाता है कि मनीष, रंजीत और किशोरी में काफी गहरे संबंध थे. रंजीत और मनीष का किशोरी के घर भी आना-जाना था.

Next Article

Exit mobile version