संत जोसेफ दीप्तिनगर के 15 छात्र अव्वल

कहलगांव. सीबीएसइ की 12वीं की तीनों संकायों के रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ ही साइंस संकाय में अपने बेहतर प्रदर्शन से संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ काफी खुश हैं. यहां के 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. प्राचार्य सिस्टर एन्सी जोसेफ ने बताया कि विद्यालय के 84 छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:59 AM
कहलगांव. सीबीएसइ की 12वीं की तीनों संकायों के रिजल्ट प्रकाशित होने के साथ ही साइंस संकाय में अपने बेहतर प्रदर्शन से संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य व स्टाफ काफी खुश हैं. यहां के 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. प्राचार्य सिस्टर एन्सी जोसेफ ने बताया कि विद्यालय के 84 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए. सभी उत्तीर्ण हुए.

लावण्या 94.40 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रही है. दूसरे स्थान पर चंद्रदेव प्रसाद गुप्ता ने 94.20 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर राहुल कुमार तंजन ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किये. कुमारी आहूति ने 93.20 प्रतिशत, सुदीप्तो बनर्जी ने 92.80 प्रतिशत, स्वपनिल पाठक ने 92.60 प्रतिशत, विनीता कुमारी ने 92.40 प्रतिशत, सागर संगम ने 92 प्रतिशत, बरसा ने 91.80 प्रतिशत, प्रणव कुमार ने 91.40 प्रतिशत, चंद्रकाता सरकार ने 91.20 प्रतिशत, भाव्या सिंह ने 90.40 प्रतिशत, नमन कुमार ने 90.40 प्रतिशत, सतीश कुमार ने 90.20 प्रतिशत तथा कुमार शुभम ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये. स्कूल के इस शानदार प्रदर्शन से प्राचार्य सिस्टर एन्सी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version