फिर हाइटेंशन तार गिरा, बाल बाल बचे लोग

भागलपुर. दक्षिणी शहर में सातवें दिन सोमवार को भी सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय के पास हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरा और करंट की चपेट में आने से दर्जनों व्यक्ति बाल-बाल बचे. बिजली तार टूट कर गिरने से दक्षिणी शहर में चार घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रही. बिजली तार शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:59 AM

भागलपुर. दक्षिणी शहर में सातवें दिन सोमवार को भी सरयू देवी मोहन लाल बालिका उच्च विद्यालय के पास हाइवोल्टेज तार टूट कर गिरा और करंट की चपेट में आने से दर्जनों व्यक्ति बाल-बाल बचे. बिजली तार टूट कर गिरने से दक्षिणी शहर में चार घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रही. बिजली तार शाम करीब पांच बजे गिरा, जब इस मार्ग पर जाम लगा था.

आपूर्ति भी रात नौ बजे से पहले बहाल नहीं हो सकी. इधर, शहरी क्षेत्र में भी लाइन ट्रिप करने की समस्या का समाधान नहीं हो सका.

बढ़ती गरमी के साथ ने केवल बिजली संकट गहरायी है, बल्कि लो वेल्टेज की समस्या से शहरवासी परेशान हैं. जिला अग्रवाल संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि उन्हें गलत मीटर रीडिंग पर अनाप-शनाप बिल मिला है. इस पर उन्होंने ऊर्जा मंत्री, सांसद, विधायक एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि लापरवाही बरतने वाली फ्रेंचाइजी कंपनी पर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version