रिजल्ट से खुश नहीं, तो करें ऑनलाइन चैलेंज
फोटो- सीबीएसइ का लोगो लगा लिया जाये-दो जुलाई तक रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदनसंवाददाताभागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया. अधिकतर चेहरे पर खुशी, तो कई के चेहरे पर असंतोष का भाव रहा. बहुत-से छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट से पूर्णत: संतुष्ट नहीं हैं. उनके अनुसार उन्हें अपेक्षा से बहुत कम […]
फोटो- सीबीएसइ का लोगो लगा लिया जाये-दो जुलाई तक रिजल्ट वेरिफिकेशन के लिए आवेदनसंवाददाताभागलपुर : सीबीएसइ बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया. अधिकतर चेहरे पर खुशी, तो कई के चेहरे पर असंतोष का भाव रहा. बहुत-से छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट से पूर्णत: संतुष्ट नहीं हैं. उनके अनुसार उन्हें अपेक्षा से बहुत कम अंक मिला. ऐसे ही छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड ने रिजल्ट वेरिफिकेशन की सुविधा दी है. इसके लिए समय-सीमा निश्चित है. छात्र-छात्राएं दो जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड ऑफिस तक जाने की जरूरत नहीं है. पिछले साल से शुरू की गयी इस सुविधा के तहत छात्रों को संशोधित रिजल्ट भी ऑनलाइन ही मिल जायेगा. एक विषय में अधिकतम 10 प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकनवेरिफिकेशन के लिए छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये देने होंगे. चेक की गयी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन की तिथि 13 से 17 जून तक है. फोटोकॉपी मिलने के बाद प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होने पर अधिकतम 10 सवालों का पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं. थ्योरी पेपर का पुनर्मूल्यांकन 18 से 23 जून तक कराया जा सकता है. छात्र एक विषय में अधिकतम 10 प्रश्नों का ही पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे.