विकास मित्र के साथ पदाधिकारियों का समन्वय जरूरी

फोटो- राजेश सिटी प्रतिनिधि,सबौर. विकास मित्र सरकार व महादलितों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों व विकास मित्रों के बीच आपसी समन्वय जरूरी है. उक्त बातें बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संजय राम ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में कही. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

फोटो- राजेश सिटी प्रतिनिधि,सबौर. विकास मित्र सरकार व महादलितों के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं. सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों व विकास मित्रों के बीच आपसी समन्वय जरूरी है. उक्त बातें बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष संजय राम ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में कही. वह सबौर प्रखंड में विकास योजनाओं की सतही जानकारी लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि विकास मित्रों की शिकायत है कि उसे विकास योजनाओं से दूर रखा जा रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड में महादलितों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. पदाधिकारियों को महादलित टोले में सामुदायिक भवन का निर्माण, परचा धारी भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाने, खरीद कर जमीन देने और वृद्धावस्था पेंशन शिविर लगा कर वितरण करने आदि का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ, सीओ, बीएओ, आंगनबाड़ी सेविका, सभी विकास मित्र और प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version