आ रहा है प्री-मानसून, हो सकती है बारिश

फोटो- मौसम की अधिकतम तापमान@ 37 डिग्रीसंवाददाताभागलपुर : तपिश से राहत तो मिली, लेकिन धूप अब भी दोपहर में निकलने नहीं दे रही. दोपहर हाथों में छाता थामे लोग धूप से बचने का प्रयास करते हैं. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून आने में भले ही दो हफ्ते की देर हो, लेकिन प्री-मॉनसून दो से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 PM

फोटो- मौसम की अधिकतम तापमान@ 37 डिग्रीसंवाददाताभागलपुर : तपिश से राहत तो मिली, लेकिन धूप अब भी दोपहर में निकलने नहीं दे रही. दोपहर हाथों में छाता थामे लोग धूप से बचने का प्रयास करते हैं. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून आने में भले ही दो हफ्ते की देर हो, लेकिन प्री-मॉनसून दो से तीन के अंदर राहत की बारिश लेकर आने वाला है. सूरज की तपिश झेल रहा शहर कुछ दिनों से थोड़ी राहत महसूस कर रहा है. रविवार से ही सूरज ने थोड़ी नरमी बरती है और पारा 40 से नीचे ही रह रहा है. अन्य दिनों की अपेक्षा शहर की सड़कों पर लोगों की चहल-पहल रही. शाम में हवा की चाल बदलने के साथ गरमी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. पछुआ हवा ने रुख बदल लिया और पूर्वोत्तर की ओर से हवाओं ने शाम को पार्क में व घर की छतों पर गरमी से थोड़ी राहत दी.कोट-मॉनसून 12 जून तक बिहार में प्रवेश करेगा, लेकिन दो दिन के अंदर प्री-मॉनसून की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा आदि जिलों में तेज हवा व आंधी-पानी का भी पूर्वानुमान है. भागलपुर में भी इसका असर हो सकता है. ऊमस को नमी का साथ मिलेगा और बादल बनने से 29 मई से गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version