मंजूषा कार्यशाला में सिखायी जायेगी बिहुला की लोक कला
फोटो-मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर. स्थानीय कला केंद्र में मंगलवार को पांच दिवसीय मंजूषा व क्राफ्ट पर आयोजित कार्यशाला शुरू हुई. कार्यशाला में जांबिया विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स में डिग्री प्राप्त देवव्रत भास्कर व अनुभवी शिक्षक विजय साह प्रशिक्षण देंगे. पहले दिन 18 छात्राएं व 15 छात्र उपस्थित हुए. कार्यशाला अंग की लोक गाथा बिहुला-विषहरी पर केंद्रित होगी. […]
फोटो-मनोज जीसंवाददाता,भागलपुर. स्थानीय कला केंद्र में मंगलवार को पांच दिवसीय मंजूषा व क्राफ्ट पर आयोजित कार्यशाला शुरू हुई. कार्यशाला में जांबिया विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स में डिग्री प्राप्त देवव्रत भास्कर व अनुभवी शिक्षक विजय साह प्रशिक्षण देंगे. पहले दिन 18 छात्राएं व 15 छात्र उपस्थित हुए. कार्यशाला अंग की लोक गाथा बिहुला-विषहरी पर केंद्रित होगी. मंजूषा का सीधा संबंध इस लोक गाथा से है. प्राचार्य रामलखन सिंह ने बताया कि कला केंद्र ने इस लोक गाथा को मंजूषा लोक कला से उभारने का काम किया है. साथ ही इसके विकास के क्रम में नयी पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया है.