1707 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

फोटो – मनोज – महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए लगा रजिस्ट्रेशन शिविरसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से 28 मई को एसकेपी विद्या विहार में होने वाली महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा को लेकर मंगलवार को घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया. शिविर में दरभंगा, खगडि़या, सहरसा, अररिया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 9:05 PM

फोटो – मनोज – महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए लगा रजिस्ट्रेशन शिविरसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से 28 मई को एसकेपी विद्या विहार में होने वाली महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा को लेकर मंगलवार को घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया. शिविर में दरभंगा, खगडि़या, सहरसा, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, बांका, कटिहार, जमुई, लखीसराय समेत झारखंड के 1707 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, इसमें केवल 218 छात्राएं शामिल हैं. शिविर का संचालन संयोजक डॉ राजीव सिंह ने किया. उन्होंने बताया 27 मई को घूरन पीर चौक, एसएमएस मिशन, तिलकामांझी में शिविर लगेगा. शिविर में नीरज साह, विश्वजीत सिंह, राहुल चौहान, जयंत झा, चंदन सिंह, उत्तम कुमार आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version