रामदत्त ने अंग प्रदेश को किया गौरवान्वित

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : रामदत्त राघव प्रतिनिधि, संग्रामपुर (मुंगेर)प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती, अगर इच्छा शक्ति बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है. ऐसा ही कमाल संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर पंचायत के थेभाई गांव निवासी दिनेश कुमार राय के बेटे मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के छात्र रामदत्त राघव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:05 PM

फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : रामदत्त राघव प्रतिनिधि, संग्रामपुर (मुंगेर)प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती, अगर इच्छा शक्ति बुलंद हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है. ऐसा ही कमाल संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर पंचायत के थेभाई गांव निवासी दिनेश कुमार राय के बेटे मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर के छात्र रामदत्त राघव ने कर दिखाया. उसने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉमर्स में राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि मेरे सफलता के पीछे मम्मी-पापा व बड़े भाई का योगदान है. उनका सपना है सीए बनने का. गांव में की पढ़ाई थेभाई गांव में 1998 में जन्म लिये रामदत्त ने प्राथमिक विद्यालय थेभाई कुरावा से आठ वीं तक की परीक्षा पास की. उच्च विद्यालय मंझगांय से 10 वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 76.68 अंक लेकर प्रखंड के टॉपर हुए. कॉलेज की पढ़ाई मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर में कॉमर्स में दाखिला लिया. मैट्रिक 2013 में पास कर सीधे गांव से भागलपुर पहुंचे. वहां लॉज में रह कर मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई कर इंटर कॉमर्स में पूरे राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया और अंग प्रदेश को गौरवान्वित किया. कहते हैं अभिभावक पिता दिनेश कुमार राम कहते हैं कि वे खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनके दो पुत्र हैं. इसमें रामदत्त राघव इंटर करके अभी सीए की तैयारी के लिए भागलपुर में ही सीपीटी का प्रशिक्षण ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version