बैंक कर्मी की संलिप्तता से इनकार नहीं
भागलपुर : इस तरह की दुस्साहसिक बैंक डकैती की घटना में बैंक कर्मी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बिंदु पर भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है. जब तक ठोस सबूत हाथ नहीं लग जाता, तब तक बैंक कर्मी की संलिप्तता […]
भागलपुर : इस तरह की दुस्साहसिक बैंक डकैती की घटना में बैंक कर्मी की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस बिंदु पर भी पुलिस अनुसंधान कर रही है. हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है. जब तक ठोस सबूत हाथ नहीं लग जाता, तब तक बैंक कर्मी की संलिप्तता के बारे में नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यह जांच का विषय है कि अपराधियों तक यह सूचना कैसी पहुंची कि मंगलवार को बैंक में मोटी रकम है?डकैत कैसे आये और कैसे भागे पता नहींसात की संख्या में आये बैंक डकैत कैसे और कैसे भागे यह किसी ने नहीं देखा. जाहिर है कि डकैती के बाद अपराधी पैदल तो नहीं ही भागे होंगे. उन्होंने किसी वाहन का अवश्य प्रयोग किया होगा. चर्चा है कि जिला स्कूल रोड से सारे अपराधी भागे.