बिजली कटौती से नहीं मिल रहा छुटकारा
-कभी भी, किसी भी क्षेत्र की अचानक गुल हो रही बिजलीसंवाददाता, भागलपुर बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं से अबतक शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल सका है. कभी भी, किसी भी इलाके की बिजली अचानक गुल हो रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियरों द्वारा लेने वाले शट […]
-कभी भी, किसी भी क्षेत्र की अचानक गुल हो रही बिजलीसंवाददाता, भागलपुर बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं से अबतक शहरवासियों को छुटकारा नहीं मिल सका है. कभी भी, किसी भी इलाके की बिजली अचानक गुल हो रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियरों द्वारा लेने वाले शट डाउन से है. मंगलवार को दिन में शट डाउन के कारण हर इलाके में दो से चार घंटे बिजली बंद रही. दूसरी ओर बिजली रहते हुए भी लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. इस तरह की परेशानी भीखनपुर, विक्रमशिला, मिरजानहाट, खलीफाबाग आदि फीडर के उपभोक्ताओं के साथ है.