profilePicture

कन्हैया यादव गिरोह पर शक

बिहार ग्रामीण बैंक में हुई डकैती की घटना के पीछे शातिर अपराधी कन्हैया यादव गिरोह पर पुलिस शक जाहिर कर रही है. कन्हैया नाथनगर इलाके का रहनेवाला है. उस पर 40 से अधिक बैंक डकैती, घर डकैती जैसे मामले दर्ज हैं. झोला में बम रख कर चलना कन्हैया का शगल है. कचहरी चौक के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:05 AM

बिहार ग्रामीण बैंक में हुई डकैती की घटना के पीछे शातिर अपराधी कन्हैया यादव गिरोह पर पुलिस शक जाहिर कर रही है. कन्हैया नाथनगर इलाके का रहनेवाला है. उस पर 40 से अधिक बैंक डकैती, घर डकैती जैसे मामले दर्ज हैं. झोला में बम रख कर चलना कन्हैया का शगल है. कचहरी चौक के पास नाले में मिला बम भी कन्हैया यादव और उसके गैंग का ही था. कन्हैया कचहरी चौक का पेट्रोल पंप लूटने आया था, लेकिन अत्यधिक भीड़-भाड़ रहने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. हाल में बांका में हुई बैंक डकैती में भी कन्हैया और उसके गिरोह की संलिप्तता का खुलासा हुआ था. पुलिस मुख्यालय ले रहा था पल-पल की रिपोर्टबैंक डकैती की घटना पुलिस मुख्यालय पल-पल की जानकारी ले रहा था. डीजीपी पीके ठाकुर लगातार आइजी और एसएसपी से मोबाइल पर घटना की मिनट-टू- मिनट की जानकारी ले रहे थे. भीड़-भाड़ वाले इलाके में इतनी भीषण बैंक डकैती से जिला से लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के होश उड़ गये हैं. 11 साल बाद जिले में हुई बैंक डकैतीजिले में 11 साल बाद बैंक डकैती की घटना घटी है. 2004 में जिले में तीन बैंक डकैती की घटना रिपोर्ट हुई थी. इसके बाद एक भी बैंक डकैती नहीं हुई. 2012 में एक बैंक लूट की घटना घटी थी.

Next Article

Exit mobile version