नहीं था सुरक्षा गार्ड
वरीय संवाददाता भागलपुर : बैंक डकैती की घटना के बाद देर रात तक बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी घंटाघर शाखा के पास जमे रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही बैंक के जीएम बेगूसराय से भागलपुर के लिए चल पड़े. अधिकारियों का कहना है कि जिला में 33 शाखाएं हैं पर कहीं भी […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : बैंक डकैती की घटना के बाद देर रात तक बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारी घंटाघर शाखा के पास जमे रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही बैंक के जीएम बेगूसराय से भागलपुर के लिए चल पड़े. अधिकारियों का कहना है कि जिला में 33 शाखाएं हैं पर कहीं भी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है. सिर्फ करेंसी में होमगार्ड के जवानों की व्यवस्था थी पर वे लोग भी हड़ताल में हैं. इस वजह से सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड की तैनाती वहां नहीं की गयी थी. रात ग्यारह बजे तक कैश का मिलान होता रहा.