डीजीपी को लिखेंगे पत्र, मुख्यमंत्री के समक्ष उठायेंगे सुरक्षा का मुद्दा : अजीत शर्मा
नोट : अजीत शर्मा की फाइल फोटो लगायी जा सकती है. वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती व अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम है. शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. […]
नोट : अजीत शर्मा की फाइल फोटो लगायी जा सकती है. वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती व अपराधियों के बढ़ते मनोबल पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम है. शहर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यह स्थिति काफी चिंताजनक है. पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रही है, जिसकी वजह से अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. वह मुख्यमंत्री के समक्ष भी यह मुद्दा उठायेंगे. यदि यही स्थिति रही तो जनता न तो मुख्यमंत्री को और न ही उन्हें माफ करेगी. पुलिस को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की जरूरत है. इसको लेकर उन्होंने पूर्व में भी डीजीपी को पत्र लिखा था और इस बैंक डकैती के बाद फिर वह डीजीपी को पत्र लिख कर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे. इस तरह की वारदात से वह काफी दुखी हैं.