– आज घंटाघर शाखा का कामकाज हो सकता है प्रभावितवरीय संवाददाता भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम जयराम सिंह मंगलवार की रात दस बजे भागलपुर पहुंचे और घंटाघर शाखा में मौजूद बैंक अधिकारियों से बात की. उन्होंने बताया कि बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी से बात करेंगे. जीएम ने कहा कि आगे इस तरह की घटना नहीं हो, इसकी तैयारी हमलोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान 49 लाख दस हजार 372 रुपये की लूट हुई है. लेकिन हमलोग पुलिस की मदद से पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना में किसकी संलिप्तता है. बुधवार को शाखा में कामकाज भी प्रभावित होने की बात कही जा रही है. बैंक आवर साढ़े दस से दो बजे तक ही है. इसके बाद चुनिंदा व नियमित ग्राहकों को ही लेन-देन की अनुमति दी जाती है. ऐसे में साढ़े चार बजे एक एटीएम लेने के लिए चार से पांच लोग बैंक के अंदर क्या कर रहे थे. इन बातों पर लोग चर्चा कर रहे थे.
रात दस बजे जीएम पहुंचे घटनास्थल, कहा सुरक्षा की होगी व्यवस्था
– आज घंटाघर शाखा का कामकाज हो सकता है प्रभावितवरीय संवाददाता भागलपुर : बिहार ग्रामीण बैंक के जीएम जयराम सिंह मंगलवार की रात दस बजे भागलपुर पहुंचे और घंटाघर शाखा में मौजूद बैंक अधिकारियों से बात की. उन्होंने बताया कि बैंक की शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी से बात करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement