दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर . सबौर थाना अंतर्गत बड़ी धनकर में मंगलवार की रात लक्ष्मण मंडल व प्रभाष मंडल के बीच जम कर मारपीट हुई. दोनों ओर से ईट व पत्थर चला. ग्रामीणों ने बताया कि प्रभाष मंडल अपने घर का खपरा उतार कर टिन चढ़ा रहा था. इसे लेकर विवाद ं हो गया. बात बढ़ने पर दोनों […]
भागलपुर . सबौर थाना अंतर्गत बड़ी धनकर में मंगलवार की रात लक्ष्मण मंडल व प्रभाष मंडल के बीच जम कर मारपीट हुई. दोनों ओर से ईट व पत्थर चला. ग्रामीणों ने बताया कि प्रभाष मंडल अपने घर का खपरा उतार कर टिन चढ़ा रहा था. इसे लेकर विवाद ं हो गया. बात बढ़ने पर दोनों से मारपीट हो गयी. घटना की सूचना पाकर सबौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.