एसएम ने फस्र्ट डिवीजन देने में मारवाड़ी को पीछे छोड़ा

भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को आइकॉम का रिजल्ट प्रकाशित किया. इसमें मारवाड़ी कॉलेज ने राज्य स्तर पर टॉप 10 में दो छात्र देने का गौरव हासिल किया, लेकिन फस्र्ट डिवीजन देने में छात्रों की संख्या देखी जाये, तो एसएम कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. यह स्थिति तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:56 AM
भागलपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को आइकॉम का रिजल्ट प्रकाशित किया. इसमें मारवाड़ी कॉलेज ने राज्य स्तर पर टॉप 10 में दो छात्र देने का गौरव हासिल किया, लेकिन फस्र्ट डिवीजन देने में छात्रों की संख्या देखी जाये, तो एसएम कॉलेज ने मारवाड़ी कॉलेज को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. यह स्थिति तब है, जबकि मारवाड़ी कॉलेज में कॉमर्स विभाग में नौ और एसएम कॉलेज में महज तीन शिक्षक कार्यरत हैं.

इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट में इस बार जिले के शिक्षण संस्थानों में ताड़र कॉलेज ने सर्वाधिक फस्र्ट डिवीजन हासिल करनेवाले छात्र दिया था, लेकिन आइकॉम में ताड़र कॉलेज के महज तीन छात्र ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर पाये. भागलपुर में बीएन कॉलेज एक प्रतिष्ठित कॉलेज में शामिल है, लेकिन आइकॉम के रिजल्ट फस्र्ट डिवीजन देने के मामले में पांचवें स्थान पर रहा. इंटर स्कूल में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल श्रेष्ठ स्कूलों की गिनती में है, लेकिन आइकॉम के रिजल्ट में एक भी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version