किसी ब्रांच को नहीं भेजा गया कैश

वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर-बांका के सभी शाखाओं में घंटाघर ग्रामीण बैंक की शाखा से ही कैश भेजे जाते हैं. घटना के बाद किसी भी शाखा में कैश बुधवार को नहीं भेजा गया. कटोरिया शाखा से दो दिनों से डिमांड भेजा जा रहा है पर वहां कैश नहीं भेजा गया है. शाखा प्रबंधक किशोर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर-बांका के सभी शाखाओं में घंटाघर ग्रामीण बैंक की शाखा से ही कैश भेजे जाते हैं. घटना के बाद किसी भी शाखा में कैश बुधवार को नहीं भेजा गया. कटोरिया शाखा से दो दिनों से डिमांड भेजा जा रहा है पर वहां कैश नहीं भेजा गया है. शाखा प्रबंधक किशोर कुमार चौधरी ने बताया कि दो-चार शाखा से कैश का एसएमएस आया है. अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही कैश भेजा जायेगा. प्रबंधन ने बताया कि हमारे पास एक कैश वैन है जिसमें दो सशस्त्र सेवानिवृत्त फौजी को रखा गया है. सामान्य तौर पर किसी भी शाखा में 30 लाख रुपये रखने की क्षमता रहती है. इसके अलावा शाखा की जरूरत के अनुसार इसे घटाया या बढ़ाया जाता है. प्रबंधक के मुताबिक मंगलवार को 24 लाख रुपये कैश एसबीआइ मेन ब्रांच में जमा कराये गये थे. इसके बाद करीब 20 लाख रुपये कैश ग्राहकों ने बैंक में जमा किया था. उन्होंने बताया कि तात्कालिक तौर पर स्थानीय पुलिस को आवेदन देंगे कि एक एस्कॉर्ट पार्टी की सुरक्षा यहां दी जाये. इस संबंध में एसएसपी से भी मिल कर बात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version