संतो की वाणी से मिलता है सच्चा मार्गदर्शन

नारायणपुर. प्रखंड के नारायणपुर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विषहरी मंदिर परिसर में आयोजित ग्यारह दिवसीय पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महारुद्र महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञ का उद्घाटन विधान पार्षद मनोज यादव ने किया. वहीं विधायक ई कुमार शैलेंद्र भी यज्ञ स्थल पहुंच कर संतों से आशीर्वाद लिया. कथावाचक भोला द्विवेदी ने सत्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:06 PM

नारायणपुर. प्रखंड के नारायणपुर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विषहरी मंदिर परिसर में आयोजित ग्यारह दिवसीय पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह महारुद्र महायज्ञ के चौथे दिन यज्ञ का उद्घाटन विधान पार्षद मनोज यादव ने किया. वहीं विधायक ई कुमार शैलेंद्र भी यज्ञ स्थल पहुंच कर संतों से आशीर्वाद लिया. कथावाचक भोला द्विवेदी ने सत्य पर चलने व सच्चा मार्गदर्शन के लिए संत का वाणी का श्रवण करना अनिवार्य बताया. कथावाचक रामाशंकर मिश्र ने कहा कि यज्ञ मंडप पर परिक्रमा करने से मन को शांति मिलती है. रामसुमिरन महाराज ने राम कथा का वर्णन किया. आयोजन में आकाशवाणी कलाकार सह लोक गायक चेतन परदेशी, मंटू यादव, नरेंद्र कुमार, रंजू शर्मा, महंथ पंकज, अतुल, अखिलेश, मुरारी, अर्जुन , शशिभूषण सहित ग्रामीण आयोजक को सफल बनाने में सक्रिय हैं.

Next Article

Exit mobile version