जिस अखबार में लपेटा था बम वह नगर संस्करण का

तसवीर : सुरेंद्र- पुलिस ने जब्त किया अखबार, झोला, बैग आदिसंवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती मामले में डकैतों ने जिस अखबार में बम लपेटा था वह भागलपुर नगर संस्करण का है. पुलिस ने नगर संस्करण (प्रभात खबर नहीं) दो अखबार के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. अपराधियों ने दो अखबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:06 PM

तसवीर : सुरेंद्र- पुलिस ने जब्त किया अखबार, झोला, बैग आदिसंवाददाता, भागलपुर 49 लाख की बैंक डकैती मामले में डकैतों ने जिस अखबार में बम लपेटा था वह भागलपुर नगर संस्करण का है. पुलिस ने नगर संस्करण (प्रभात खबर नहीं) दो अखबार के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. अपराधियों ने दो अखबार में लपेट कर बम बैंक लाया था, जिसे छोड़ कर भाग गये थे. पुलिस ने बम से भरे झोला को मंगलवार को जब्त कर लिया था. लेकिन जिस अखबार में बमों को लपेट कर रखा गया था, उसे बजाप्ता बैंक में जब्त कर उसकी जब्ती सूची बुधवार को तैयार की गयी. एक अखबार 2014 है, जबकि दूसरा दूसरा 2015 का. इन दोनों अखबारों के मिलने से यह स्पष्ट है कि अपराधियों ने बम का जुगाड़ स्थानीय स्तर पर किया. भले ही अपराधी खड़ी हिंदी में बात कर रहे थे, लेकिन इस बात की संभावना प्रबल हो गयी है कि किसी लोकल लिंक ने अपराधियों को बम मुहैया कराया. पुलिस अब उस लोकल लिंक की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version