350 लाभुकों को मिला कन्या विवाह योजना का चेक
पीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 350 लाभुकों को बुधवार को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का चेक वितरित किया गया. इसे लेकर प्रख्ंाड के सिल्क प्रशिक्षण केंद्र में नवब्याहता महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. कई लाभुकों को कागजात की कमी के कारण चेक नहीं निर्गत किया जा सका. बीडीओ राकेश गुप्ता ने […]
पीरपैंती. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 350 लाभुकों को बुधवार को शिविर लगाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का चेक वितरित किया गया. इसे लेकर प्रख्ंाड के सिल्क प्रशिक्षण केंद्र में नवब्याहता महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. कई लाभुकों को कागजात की कमी के कारण चेक नहीं निर्गत किया जा सका. बीडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि वंचित लाभुकों को बिन्दुवार कागजातों के कमी की जानकारी दे दी गई है. उन्हें गुरूवार को चेक दे दिया जायेगा. चेक वितरण का शुभारंभ विधायक अमन कुमार, प्रमुख किरण देवी, उप प्रमुख गौतम कुमार उर्फ बबलू यादव, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की. इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, मो बुद्दीन, अरविंद शर्मा आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पेयजल समस्या का होगा निदान : अमन कुमारपीरपैंती. विधायक अमन कुमार ने कहा कि प्रखंड में पेयजल के लिए लगातार चापाकल लगवाये गये हैं. जहां जरूरत होगी, वहां भी व्यवस्था करायेंगे. विधायक बुधवार को प्रखंड परिसर में कन्या विवाह योजना का चेक लेने आये लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने क्षेत्र के खराब चापाकल तथा जहां चापाकल नहीं है, उसकी सूची दें. वहां पेयजल के लिए चापाकल लगवाये जायेंगे. मौके पर मौजूद पीएचइडी के कनीय अभियंता चंद्रशेखर सिंह को उन्होंने सुंदरपुर, शेरमारी चौक, पेट्रोल पंप के पास, प्यालापुर चौक आदि जगहों पर चापाकल लगवाने को कहा. साथ ही खराब पड़े चापाकलों को ठीक कराने को भी कहा.