अनुमंडल परिसर में पलास का पेड़ टूट कर बोलेरा पर गिरा

अनुमंडल परिसर में पलास का पेड़ टूट कर बोलेरा पर गिराकहलगांव. अनुमंडल परिसर स्थित भगवती मंदिर के पीछे वर्षों पुरानी पलास का गाछ मध्य भाग से टूटकर बोलेरो एवं टेंपू पर गिरा. दिन के मध्य दोपहर 12 बजे पलास की छांव में एक बोलेरो एवं टेंपू सहित कई लोग पेड़ की छाया में बैठे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 12:06 AM

अनुमंडल परिसर में पलास का पेड़ टूट कर बोलेरा पर गिराकहलगांव. अनुमंडल परिसर स्थित भगवती मंदिर के पीछे वर्षों पुरानी पलास का गाछ मध्य भाग से टूटकर बोलेरो एवं टेंपू पर गिरा. दिन के मध्य दोपहर 12 बजे पलास की छांव में एक बोलेरो एवं टेंपू सहित कई लोग पेड़ की छाया में बैठे थे. पलास का पेड़ गड़गड़ाहट के साथ बीच भाग से टूटकर गिर गयी. गड़गड़ाहट की आवाज होते ही पेड़ के नीचे बैठे लोग भाग खड़े हुए. पेड़ की छाया में पीरपैंती बाखरपुर निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर बोलेरो मालिक सह ड्राइवर बोलेरो में ही बैठे थे. एकाएक पेड़ के गिरने के वजह से बोलेरो से निकल नहीं पाये. बोलेरो में ही फंसे रही. हलांकि पेड़ बोलेरो पर गिर जाने के उपरांत बाहर निकले. बोलेरो का छत 6 धंस गया. 25-30 हजार का नुकसान बताया गया. टेंपू में क्षति नहीं बतायी गयी. अनुंडल प्रशासन द्वारा एनटीपीसी से जेसीबी मंगवाकर पेड़ को बोलेरो के ऊपर से हटाया गया . शुक्र है कि गड़गड़ाहट के साथ पेड़ थोड़ी देरी व बोलेरो पर गिरी, जिससे बैठे लोगों को भागने का समय मिल गया. बोलेरो नहीं रहती तो सीधा जमीन पर गिरने से कई लोगों की जान माल के खतरा होने की संभावना थी. ड्राइवर भी बाल-बाल बचा. पेड़ का वजन कम होने के चलते बोलेरो थोड़ा ही चिपका हुआ. पेड़ गिरने से अनुमंडल कार्यालय आने वाले लोगों की पेड़ की छाया शरनास्थली थी. पेड़ की छाया खत्म हो गयी.

Next Article

Exit mobile version